जीजेयू में 2009 बैच की लिपिक सुमन सैनी ने लगातार सातवें दिन अपना धरना जारी रखा। धरना को पूर्व चैयरमैन, ऑल हरियाणा विवि संगठन व पूर्व प्रधान, जीजेयू के उदयभान चोपड़ा ने संबोधित किया।
उदयभान चोपड़ा ने कहा कि जीजेयू में सभी वरिष्ठता सूची रोस्टर प्रणाली के हिसाब से बनी हुई है, अब ये सामान्य वर्ग के लिपिक इस वरिष्ठता सूची को अपने हिसाब से बदलवा कर बनवाना चाहते हैं जो न्यायसंगत नहीं है। इस बारे में देशराज वर्मा, रामनिवास वर्मा, इंदराज भारती, सुमन भोला, विनोद वर्मा, सुनील सैनी, कवंल सिंह व सुमन सैनी का शिष्टमंडल कुलपति से मिलकर अपनी बात रखी।
बातचीत में वीसी ने वर्ष 2009 में लगे लिपिकों की इस वरिष्ठता सूची को सही मानते हुए तुरंत प्रभाव से दो लिपिकों सुमन सैनी व महेंद्र शर्मा की पदोन्नति कर दी। इस अवसर पर कपिल कुमार, नारायण सिंह, राजकुमार यादव, अश्वनी कुमार, जयबीर, दीपक जांगड़ा, नवीन कुमार, ज्ञानो देवी, कमलजीत, यशबीर, संदीप यादव, सतबीर सिंह और मलक चन्द मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jryKZ5

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें