साहा के नजदीक बने राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अर्जुन अवार्डी महिला खिलाड़ियों की तस्वीरों को फर्श पर फेंक दिया गया है। इन तस्वीरों को स्टेडियम बनाने के बाद स्टेडियम के हाल की दीवारों पर सजाया गया था ताकि खिलाड़ियों को प्रेरणा मिले। साहा के स्टेडियम की खेल विभाग अनदेखी कर रहा है। पिछले दिनों युवाओं ने खुद मिलकर इस स्टेडियम की साफ सफाई की थी।
युवाओं का कहना है कि अर्जुन अवार्डी जिम्नास्ट अंजू दुआ, सुनीता शर्मा, ताईक्वांडो में देश का नाम चमका चुकी गगनजोत गिल, मीरा कौर, जिम्नास्ट संध्या कौल, पूनम छाबड़ा व सुरेंद्र कौर की तस्वीरों को कोने में फेंका गया है। वहीं, जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) रमेश वर्मा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में ये मामला आया है। इन तस्वीरों को सम्मान समेत फिर लगाया जाएगा। साहा स्टेडियम कबड्डी कोच सुरेंद्र के अंडर हैं। उनसे जानकारी ली जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZLuLip

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें