इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी द्वारा घोषित किए गए स्नातक स्तर के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आरबीएस डिग्री कॉलेज थनवास के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ममता यादव ने बताया कि बीएससी नॉन मेडिकल के प्रथम सेमेस्टर में हिना ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज में प्रथम स्थान स्थान हासिल किया है। गौरव ने 83.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान तथा खुशबु ने 83.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान संकाय नॉन मेडिकल तृतीय सेमेस्टर में मनीषा ने 83.02 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, अंकित ने 81.8 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान तथा आशा ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही रसायन विज्ञान ऑनर्स प्रथम समेस्टर में प्रीती पुत्री विजेंद्र ने 89.09 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, सोनम ने 87.64 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान तथा प्रीती पुत्री लाल सिंह ने 83.82 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त रसायन विज्ञान ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर में रितिका ने 88.67 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, नेहा पुत्री रमेश कुमार ने 85.11 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान तथा नेहा पुत्री जोगिन्द्र सिंह ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीते दिनों आईजीयू द्वारा घोषित कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणामों में आरबीएस डिग्री कॉलेज के परिणाम प्रदेश भर में सर्वश्रेष्ठ रहे। इस विशेष उपलब्धि पर संस्था चेयरमैन राव बहादुर सिंह, डायरेक्टर सुरेश यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप यादव तथा प्रधानाचार्य डॉ. डीसी उपाध्याय ने अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए बधाइयां दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WDfgXJ

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें