Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जुलाई 2020

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए लोन लेकर पशुपालक अच्छे से कर सकेंगे अपने पशुओं की देखभाल: डॉ. विनोद श्योराण https://ift.tt/30qRWO6

सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बनाए बनाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पशुपालकों के लिए खास होगी। किसानों को जहां एक लाख 60 हजार रुपये तक राशि बिना कोई चीज गिरवी रखे मिलेगी वहीं पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग किया जा सकेगा।

इससे राशि निकाली जा सकेगी और शॉपिंग भी की जा सकेगी मगर निर्धारित लिमिट के तहत। जी हा! देश के किसानों के लिए राहत प्रदान करने के उद्देश्य के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डा. विनोद श्योराण ने बताया कि सरकार की ओर जारी स्कीम के तहत प्रति भैंस 60249 रुपए का लोन देने का प्रावधान है, तो प्रति गाय के लिए 40783 रुपए का लोन मिलेगा।

डा. विनोद श्योराण ने बताया कि गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी-कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास रुपए न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है। किसानों की इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से कर सकेंगे और इससे पशुपालन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत : डा. विनोद श्योराण ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड बाजार में प्रचलित अन्य किसी भी साधारण डेबिट कार्ड की भांति किसी भी एटीएम मशीन से राशि निकलवाने, बाजार से कोई भी खरीदारी करने के लिए प्रमाणित लिमिट अनुसार प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसी पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा यदि लिया गया ऋण एक साल की समयावधि के दौरान वापस जमा नहीं करवाया जाता है तो उसे 12 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से भुगतान करना होगा और जब तक वह इसका भुगतान नहीं कर देता, तब तक वह अपनी क्रेडिट लिमिट के हिसाब से आगामी राशि नहीं निकाल पाएगा। इस राशि का भुगतान करने के उपरांत वह फिर से आगामी एक साल के लिए ऋण लेने का हकदार होगा।

योजना के तहत 1 लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं

डा. विनोद श्योराण वरिष्ठ पशु चिकित्सक ब्लॉक सतनाली ने बताया कि सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से प्रदेश में पशु पालन को बढ़ावा मिलेगा। लोग आसानी से डेयरी व्यवसाय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 1 लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण के लिए किसान को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। बेशर्त किसान ने पहले ऋण न लिया हो। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार किसानों को जागरूक करने व योजना के लाभ देने के उद्देश्य के तहत लगाए गए शिविर में लगभग 500 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Animal farmers will be able to take good care of their animals by taking loans through animal farmers credit card scheme: Dr. Vinod Sheoran


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrThgr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot