Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जुलाई 2020

मारपीट मामले में अरेस्ट वीरेंद्र को 2 दिन के रिमांड के बाद भेजा जेल https://ift.tt/39fS86W

मारपीट, नकदी छीनने समेत दर्जनभर मामलों में वांटेड गोठड़ी गांव निवासी वीरेंद्र को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसकी 2 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे नसीबपुर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि गोठडी गांव का वांछित अपराधी, जो कई मामलों में नसीबपुर जेल में बंद है, उसके खिलाफ राजस्थान व नांगल चौधरी थाना में एक दर्जन के आसपास मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2018 को नांगल सोडा निवासी राजेश पुत्र घड़ीराम के साथ नांगल चौधरी बस स्टैंड पर विक्रम गोठड़ी के साथियों ने मारपीट करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया था।

इसके बाद वे उसके रुपए निकालकर भाग गए थे। इस केस में 7-8 लड़कों के खिलाफ नांगल चौधरी थाना में मामला दर्ज हुआ था, जिसमें दो आरोपी विक्रम छिलरो व हनुमान लुजोता का वहां पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में योजनाबद्ध तरीके से मारपीट करवाने में वीरेंद्र गोठड़ी का हाथ था, इसके चलते उसे 2 दिन पहले पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया था। इस मामले में अन्य साथियों के नाम-पता मालूम करने के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने पर शनिवार कोर्ट में पेश करके नसीबपुर जेल भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ODsj70

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot