महेंद्रगढ़ कैनाल में शनिवार देर शाम लहरोदा पम्प हाउस के समीप राता खुर्द गांव के युवक का शव मिला है। फैजाबाद पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि राता खुर्द गांव का 28 वर्षीय युवक दीपक शर्मा उर्फ हजारी पुत्र महावीर शर्मा राजस्थान की गाड़ी पर कंडक्टर का कार्य करता था। वह घर वालों के 2-3 दिन से संपर्क में नहीं था। शनिवार देर शाम फैजाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव सीहमा लहरोदा नहर में बहता देखा गया है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव नहर से निकलवाया तो मृतक के परिजनों ने शव की पहचान दीपक शर्मा राता खुर्द के रूप में की। मृतक के भाई सुधीर के बयान पर पुलिस ने दो व्यक्तियों सतीश व लीलू निवासी कुरेली राजस्थान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपित सतीश व लीलू कुरेली राजस्थान ने दीपक को नहर में डूबो कर मारा है। पुलिस ने मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32CMH0m

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें