Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जुलाई 2020

बम-बम के जयघाेष से गूंजे शहर के मंदिर, डाक विभाग से 1300 लोगों ने गंगाजल खरीदकर किया जलाभिषेक https://ift.tt/2Bd2Der

हिसार| काेराेना वायरस के चलते महाशिवरात्रि पर रविवार काे शहर के मंदिरों में शिवभक्ताें की भीड़ ताे नहीं रही मगर दिन भर बाेल बम बम के जयघाेष गूंज सुनाई दी। डाक विभाग से करीब 1300 लाेगाें ने गंगाजल खरीदकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया। शहर के मंदिरों का भास्कर ने लिया जायजा। सुरक्षा की दृष्टि से अधिकतर मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात बल तैनात रहा। मंदिरों सुबह से ही दर्शनाें के लिए भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था।

स्थान: पड़ाव चाैक स्थित बाबा प्रयागगिरी शिवालय, समय: सुबह 10 बजे : सुबह से ही भक्ताें की लाइन लगनी शुरू हाे गई। मंदिर कमेटी व पुलिसकर्मियाें ने साेशल डिस्टेंस काे कायम रखा। सेनिटाइज के बाद ही भक्ताें काे मंदिरों में प्रवेश करने दिया जा रहा था। मंदिर की घंटियाें काे कपड़े से बांध दिया था। एक समय में पांच ही भक्ताें की इंट्री करवाई जा रही थी।

स्थान: देवीभवन स्थित मंदिर, समय: सुबह 10 बजकर 40 मिनट : मंदिर में आने वाले शिवभक्ताें के सेवकाें द्वारा हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे थे। साेशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए दाे पुलिसकर्मी भी तैनात नजर आए। शिवालय पर जलभिषेक व प्रसाद भी चढ़ाया जा रहा था। वहीं पुजारी लाेगाें के साथ मंत्राेचार कर रहे थे।

स्थान: गांधी चाैक स्थित हनुमान मंदिर, समय: शाम 5 बजकर 40 मिनट : यहां मंदिर के बाहर बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश मना है का नाेटिस लगा था। वहीं दूसरी तरफ मंदिर में बने शिवलिंग पर दाे महिलाएं जलभिषेक करती व पुष्प चढ़ाती नजर आई।

स्थान: 12 क्वार्टर शिव मंदिर, समय: शाम 6 बजे यहां दाे से तीन ही भक्त नजर आएं। वही पुजारी द्वारा मंदिर में आने वाले सभी भक्ताें के हाथ सेनिटाइज किए जा रहे थे। वही मंदिर कमेटी द्वारा भक्ताें काे डाक विभाग द्वारा जारी गंगाजल का वितरण भी किया जा रहा था। मंदिर में सभी भक्ताें के चेहरे पर मास्क नजर आएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबा प्रयागगिरी शिवालय में पुष्प चढ़ातीं महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30uG7WW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot