हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिकल बोर्ड की डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 41 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने निगम के सब अर्बन कार्यालय में पौधे लगाने के साथ आए हुए ग्राहकों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित करके कोविड से बचाव के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव की अगुवाई में नए सदस्यों का स्वागत करने के साथ उनको संविधान की जानकारी देते हुए कर्मचारी व ग्राहकों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। तत्पश्चात निगम की कार्यविधि की भी विस्तार से जानकारी देकर विधिवत सदस्य ग्रहण कराई। कार्यालय में विभिन्न स्थानों पर लगाए पौधों की देखभाल का भी संकल्प लेने के साथ सेनिटाइजर व मास्क बांटकर लोगों से कोविड से बचाव करने का आह्वान किया गया।
इसके बाद एक निजी होटल में एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा के साथ रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर उपप्रधान पवन कुमार जेई, केंद्रीय कमेटी के सदस्य चरणसिंह, योगेश यादव, राजवीर सिंह, नरेश यादव, विकास यादव, नरेंद्र सिंह, महेश कुमार, सतीश कुमार व सर्कल पदाधिकारी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cdw3tD

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें