Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जुलाई 2020

नलों में गंदा पानी आने से रेवाड़ी रोड पर गहराया पेयजल संकट, लोगों में रोष https://ift.tt/2CKpMFz

शहर के रेवाड़ी रोड स्थित मोहल्ला कैलाश नगर में पिछले एक महीने से नलों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। यह पानी इतना गंदा है कि पीने की तो बात छोडि़ए, कपड़े धोने के लायक भी नहीं है। इसके चलते भीषण गर्मी के इस मौसम में मोहल्ले के लोगों को एक महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस स्थिति के चलते मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोग जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत देकर समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति भारी रोष है।

शहर के मोहल्ला कैलाश नगर निवासी एसबीआई के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जयनारायण, पवन सैनी, दुलीचंद गुसाईं, राजीव शर्मा उर्फ बिल्लू, कमल सोनी, राजेंद्र सैनी, भरतेश सैनी, कमल सैनी, इलेक्ट्रीशियन सुरेश सैनी व संजय गुसाईं आदि ने बताया कि उनके घरों में रेवाड़ी रोड पर स्थित वाटर सप्लाई से पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। पिछले दिनों रेवाड़ी रोड पर नाले की खुदाई का कार्य करते समय पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

ऐसे पिछले एक महीने से कैलाश नगर में नलों में मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। इस मटमैले एवं गंदे पानी की आपूर्ति से मोहल्ले के लोग पीने के पानी के मोहताज हैं। मोहल्ले में पीने के पानी की सप्लाई का अन्य कोई साधन नहीं है। ऐसे में मोहल्ले के लोग मजबूरन गंदा पानी पीकर जलजनित रोगों के शिकार भी हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए मोहल्ले के लोग कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिल कर आग्रह कर चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार समस्या का समाधान कराने का झूठा आश्वासन मिला है।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा मोहल्ले के लोगों को प्यासे रह कर भुगतना पड़ रहा है। इससे मोहल्ले के लोगों में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति भारी रोष है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन/जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पुन: जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैलाश नगर में नल में आ रहे गंदे पानी काे दिखाते स्थानीय लाेग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39avVXT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot