Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

हरियाणा की सबसे लंबी कोरोना चेन अम्बाला में; 33 नए जुड़े, 124 हुई संक्रमितों की संख्या, एक दिन में प्रदेश में 701 केस मिले https://ift.tt/3fssT3g

प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर कोरोनावायरस के 700 से ज्यादा मरीज मिले। 701 नए केस मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 22,235 पर पहुंच गया है। अम्बाला की कपड़ा मार्केट में पंजाब घूमकर आए एक कर्मचारी से संक्रमित होने वालों की चेन लंबी होती जा रही है।

अम्बाला में पहली बार एक ही दिन में 105 नए मरीज मिले हैं। इनमें 33 लोग इसी चेन से जुड़े हैं। अब तक इस चेन में 124 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह प्रदेश में कोरोना की सबसे लंबी चेन बन गई है। अभी रविवार को कपड़ा मार्केट से लिए गए 1271 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, रोहतक में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। यह आंकड़ा पार करने वाला रोहतक चौथा जिला है।

अम्बाला में 600, झज्जर व पलवल में 500 और सिरसा व कुरुक्षेत्र 200 से ज्यादा केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 6 लोगों की मौत हुई है। गुड़गांव में 2, रोहतक, पलवल, यमुनानगर व पानीपत में 1-1 मरीज की जान गई है। इससे मौतों का आंकड़ा 316 हो गया है। राज्य में 654 मरीज ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 16,637 हो गई है। इससे रिकवरी रेट 74.82 फीसदी हो गया है। अब मरीजों की संख्या 21 दिन में दोगुनी हो रही है।

प्लाज्मा बैंक की संभावना तलाशने के निर्देश
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा। बताया गया है कि दो मरीजों का इस थैरेपी से इलाज हो चुका है। इसके अलावा विभाग की ओर से पीजीआई रोहतक के निदेशक को प्लाज्मा बैंक बनाने की संभावना तलाशने को कहा गया है। ताकि ठीक हो चुके मरीज यहां पर प्लाज्मा दे सकें।

दो लाख एंटीजन टेस्ट किट का ऑर्डर
लगातार नए केस सामने आने के कारण अब एंटीजन किट से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार की ओर से करीब 2 लाख एंटीजन टेस्ट किट का ऑर्डर दिया गया है। यह किट मानेसर स्थित कोरिया की कंपनी से खरीदी जानी है। एंटीजन किट मिलने के बाद जांच में तेजी आएगी। क्योंकि इसका परिणाम अधितम 20-30 मिनट में ही सामने आ जाएगा।

यहां मिले नए मरीज : फरीदाबाद में 130, गुड़गांव में 106, अम्बाला में 105, रेवाड़ी में 70, सोनीपत में 53, रोहतक में 47, फतेहाबाद व पलवल में 26-26, भिवानी में 24, हिसार में 20, झज्जर में 18, पानीपत में 15, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल में 9-9, पंचकूला, नूंह में 8-8, सिरसा, महेंद्रगढ़ में 7-7, जींद में 2 और चरखी दादरी, यमुनानगर में 1-1 मरीज मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलायत| कोविड 19 की जांच के लिए सैंपल लेती स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32f1wpV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot