कोविड-19 के चलते जब धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम करने पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है, ऐसे में रविवार को महर्षि च्यवन ऋषि की तपोभूमि प्रसिद्ध ढोसी धाम पर भंडारा लगाया।मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार एसडीएम व इंसीडेंट कमांडर मनीष फौगाट ने शिवकुंड मंदिर कुलताजपुर में लगाए भंडारे के मामले में नंद ब्रह्मचारी धर्मार्थ ट्रस्ट शिवकुंंड मंदिर कुलताजपुर प्रधान व समस्त पदाधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए इसका 3 दिन में जवाब मांगा है।
एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन, भंडारे व भीड़ एकत्रित करने पर पाबन्दी लगाई हुई है। सरपंच कुलताजपुर से प्राप्त शिकायत व मीडिया में वायरल हो रही खबर से यह मामला संज्ञान में आया कि शिव कुंड मंदिर कुलताजपुर में 12 जुलाई को भंडारा लगाया जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित की।
उन्होंने अपने द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि आपके ट्रस्ट द्वारा सरकार के उक्त आदेशों के खिलाफ भंडारे में लोगों द्वारा ना तो मास्क पहना गया और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। इस ट्रस्ट के प्रधान व पदाधिकारी होने के नाते आप सबका यह कर्तव्य बनता है कि आप सरकार और प्रशासन द्वारा विधिपूर्वक जारी दिशा-निर्देशों का स्वयं पालन करें व पालन करवाना सुनिश्चित करें, जबकि आप द्वारा ऐसा नहीं किया जो कि एक गंभीर चूक है जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3em4ivH

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें