धारूहेड़ा के नंदरामपुर रोड पर कोरोना केस को लेकर बंद की गई दुकानों को लेकर मामला फिर विवादों में आ गया है। यहां आधी दुकानें खुलने के विरोध में सोमवार को बाकी दुकानदार सड़क पर उतर आए। दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए इसे प्रशासन की दोहरी नीति बताया।
दुकानदारों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले 19 दिनों तक कंटेनमेंट जोन के नियमों का हवाला दे नंदरामपुर बास रोड़ व सड़क के दोनों तरफ की दुकानों को बन्द कराया हुआ है। लेकिन दो दिनों से भगतसिंह चोक से लेकर बिजली बोर्ड तक कि दुकानों को व्यापारियों द्वारा खोला जा रहा है। सोमवार को बिजली बोर्ड से आगे के दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए भगतसिंह चौक पर एकत्रित हो विरोध प्रदर्शन किया व सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
सूचना पर पहुंचे धारूहेड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दुकानदारों को समझा बुझा कर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या रखने को कहा तब जाकर दुकानदार अपनी समस्या को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारूहेड़ा के प्रभारी डॉ. जयप्रकाश से मिले। उन्होंने दुकानदारों को लिखित में अपनी समस्या देने की बात कह कहा कि आपकी बात को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
दुकानें खोले जाने को लेकर व्यापारियों ने एक बार फिर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व इंसिडेंट कमांडर रामपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि 19 दिनों से हमारी दुकानें बन्द हैं, अब तो हमारी दुकानों को खोलने की इजाज़त दे दीजिए। दुकानों के बंद रहने से दुकानदारों का बहुत ज़्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
दुकानदारों की पीड़ा बोले- किराया तक नहीं निकल रहा
दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानें किराये पर ली हुई हैं, जिसकी वजह से किराया देना तो दूर परिवार को पालना भी मुश्किल हो रहा है। नंदरामपुर बास रोड के ग्राहकों को यहां पर दुकानें बंद होने से बहुत असुविधा हो रही है। इसी के साथ ग्राहक उनसे हट कर अन्य दुकानों पर पहुंच रहा है, जिनसे उनके ग्राहक आना छोड़ देंगे। दुकानदारों ने बताया कि सोहना रोड़, भिवाडी रोड़ व सेक्टर में भी कोरोना मरीज पाए गए हैं लेकिन वहां केवल जहां मरीज मिले वहीं पर उनकी गली को कंटेनमेंट बनाया गया है, जबकि यहां तो पूरे बास रोड को ही कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3erzdXq

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें