थनवास गांव में एक दुकानदार की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में शामिल तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट करने के बाद चिकित्सक टीम ने सैंपलिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित दुकानदार ने नांगल चौधरी में दुकान खोल रखी है, जिसने बीते सप्ताह सीएचसी में कोरोना का सैंपल दिया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया। इसके बाद काॅन्टेक्ट हिस्ट्री में शामिल लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें तीन परिजनों की रिपोर्ट संक्रमित मिली है।
सूचनामिलते ही एसएमओ डॉ. अरुण कालरा ने चिकित्सक टीम को कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करने की हिदायत दी। टीम को पीड़ितों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करके सैंपल लेना होगा।दूसरी ओर मांदी गांव के पास सड़क निर्माण में जुटी लेबर के 28 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इसके अलावा खानपुर, नांगल चौधरी सीएचसी तथा अन्य कंटेनमेंट जोन के मिलाकर 100 सैंपल लिए हैं, जिन्हें लैब में भेज दिया है। एसएमओ में बताया कि प्रशासनिक निर्देशानुसार शहर के दुकानदार, सरपंच, अनाज मंडी के व्यापारियों के सैंपल लिए जाएंगे। बरसाती सीजन में संक्रमण फैलने का खतरा है। रविवार को टीम में डॉ. अभिषेक सिंघानिया, धर्मबीर यादव, एलटी योगेश शर्मा, अमरदीप, कुलदीप व सचिन शेहरावत को शामिल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30w8oMU

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें