जिले में रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें नारनौल शहर में तीन तथा अटेली मंडी में तीन सामने आए हैं। शेष सात केस गांवों में सामने आए हैं। रविवार को 13 नए केस आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को पार कर गया है। जिले में कुल 612 केस हो गए हैं।
रविवार को जिले में सामने आए 13 केसों में ज्यादातर केस पूर्व में कोरोना संक्रमित आ चुके लोगों के परिवार में सामने आए हैं। पड़ताल के दौरान खास बात यह सामने आयी है कि पिछले कुछ दिनों से अधिकतर कोरोना संक्रमितों को उनके घरों पर ही क्वारेंटाइन किया जा रहा है। परंतु घरों पर क्वारेंटाइन किए गए मरीज अपने परिवार के लोगों से मिलने से नहीं बच पा रहे हैं। इतना ही नहीं, क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति सुबह-शाम टहलने को घरों से बाहर भी जा रहे हैं। इसके चलते अब जिले में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क से कोरोना महामारी को बढ़ावा मिल रहा है।
नारनौल के मोहल्ला पुरानी मंडी में रविवार को एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह दोनों व्यक्ति बहरोड़ में दुकान चलाते हैं। तीन दिन पूर्व इसी परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव आया था। यह युवक भी बहरोड़ में इन दोनों के साथ दुकान पर रहता था।इसी प्रकार शहर के हुडा सेक्टर में मिला व्यक्ति भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 13 नए कोरोना संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 612 हो गई है। आज 11 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।
अभी तक जिले में कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 277 केस अभी भी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आज 2 मोबाइल टीमों ने 114 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिले में 19 जुलाई तक 78593 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 46141 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 11530 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 650 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39avRY9

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें