Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 जुलाई 2020

183 किलाेमीटर हाईवे पर 59 राेड साइन मिले, 37 स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते, एक्सीडेंट स्पाॅट काे पहचान कर करेंगे ठीक https://ift.tt/3fTDK6w

नेशनल हाईवे पर तकनीकी खामियाें और अवैध कट के कारण काेई अपनी जान न गंवाए, इसके लिए फरीदाबाद की एनजीओ इंस्टीट्यूट राेड ट्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) ने अम्बाला से दिल्ली नेशनल हाईवे-44 काे अडाॅप्ट किया है। एनजीओ का डीजीपी हरियाणा के साथ एमओयू साइन हुआहै।

इसके तहत एनजीओ अम्बाला के शंभू बाॅर्डर से साेनीपत के सिंघू तक 183 किलाेमीटर के एरिया में एक्सीडेंट स्पाॅट पहचानेगी और पुलिस व नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इन्हें ठीक करवाएगी। पहले चरण में एनजीओ ने 183 किलाेमीटर हाईवे की विजिट की। एनजीओ काे हाईवे पर 59 राेड साइन मिले, जिनमें से 37 स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते। इसी काे लेकर शनिवार काे अम्बाला पुलिस लाइन में डीएसपी ट्रैफिक मुनीष सहगल के साथ एनजीओ पदाधिकारियाें की मीटिंग भी हुई।
हाईवे पर लाेगाें ने बना लिए अवैध कट

हाईवे की विजिट के दाैरान एनजीओ की टीम ने कई पाॅइंट देखे। इनमें एेसे भी कई एक्सीडेंट स्पाॅट मिले, जहां लाेगाें ने खुद कट बना लिए हैं। टीम के पदाधिकारी ने बताया कि साेनीपत से अम्बाला तक ब्लैक स्पाॅट का ऑडिट किया जा रहा है। टीम फाेटाेग्राफी भी करेगी।

आईआरटीई का डीजीपी हरियाणा के साथ एमओयू साइन हुआहै। यह अम्बाला से साेनीपत तक थानाें से पता लगाएंगे कि हाईवे पर कहां एक्सीडेंट हाेता है। पुलिस व हाईवे अथाॅरिटी मिलकर एक्सीडेंट स्पाॅट काे ठीक करेंगे।मुनीष सहगल, डीएसपी, ट्रैफिक, अम्बाला।

हाईवे के 183 किलाेमीटर एरिया काे अडाॅप्ट किया है। ऑडिट कर एक्सीडेंट हाेने के कारण तलाशेंगे। एक्सीडेंट स्पाॅट काे मिलकर सही करेंगे। -नरेंद्र श्याेकंद, नाेडल ऑफिसर, आईआरटीई, फरीदाबाद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
59 red signs found on 183 kilometer highway, 37 do not meet standard, accident spot will identify right


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39bMGly

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot