प्रदेश के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता, प्रतिभागी खिलाड़ियों के एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नगद पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
पात्र खिलाड़ी, प्रतिभागी 15 अगस्त 2020 तक संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में नगद पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी की खेल उपलब्धि एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच की होनी चाहिए और आवेदन निर्धारित प्रपत्र में होना चाहिए। आवेदन के साथ खिलाड़ी, प्रतिभागी को खेल उपलब्धियों की सत्यापित प्रतियां भी सलंग्न करनी होगी। खिलाड़ी, प्रतिभागी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए व इसका प्रमाण भी आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए। पात्र खिलाड़ी, प्रतिभागी द्वारा संबंधित अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के संबंध में दिए गए प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, बैंक का आईएफएससी कोड, यूनिक कोड, आधार कार्ड की प्रति, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से जारी किया हुआ शपथ-पत्र भी संलग्न होना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHt49V

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें