Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 जुलाई 2020

पीटीआई बहाल न हुए तो 25 से प्रदेश में करेंगे आंदोलन: समैण https://ift.tt/3hqEZuH

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हरियाणा सरकार द्वारा बर्खास्त किए 1983 पीटीआई के आंदोलन को प्रदेश की खापों ने अपने हाथों में ले लिया है। करीब 100 खापों के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने रोजगार के इस हक की लड़ाई में सरकार को सकारात्मक रुख इख्तियार करने की चेतावनी दी है। अगर पीटीआई जल्द बहाल नहीं किए गए तो 25 जुलाई के बाद हरियाणा में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। खापों ने खुले मंच से ऐलान किया कि यदि सरकार न मानी तो हरियाणा को जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे।

आंदोलन के लिए सर्वजातीय सर्वखाप 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। शनिवार को महम और दादरी के विधायक बलराज कुंडू, सोमवीर सांगवान समेत खापों से जुड़े चौधरियों ने बर्खास्त पीटीआई टीचरों की राज्य स्तरीय सभा में खुले मंच पर आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार को खरी-खोटी सुनाई।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्व खाप पंचायत के सूबे सिंह समैण व सर्व खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन कहा कि अब बर्खास्त पीटीआई की लड़ाई नहीं है, अब न्याय की लड़ाई है। इसके लिए अब प्रदेश की सड़कें जाम करनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे और सरकार झुकाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If PTI is not reinstated, we will agitate in the state since 25th: Samayan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30omlN4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot