रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का फर्जीवाड़ा परत-दर-परत खुल रहा है। नगर निगम के अधिकारी पिछले तीन दिन से शहर में 63 से अधिक लगाए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ढूंढने के लिए निकल रहे हैं। अधिकारियाें ने काॅन्ट्रेक्टर काे साथ लिया ताे खुलासा हुआ कि न ताे अधिकारियाें काे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का पता था और न ही काॅन्ट्रेक्टर काे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम की टेक्निकल टीम के अधिकारियाें ने कांट्रेक्टर के साथ मिलकर कैसे काम कराया होगा।
लाेकेशन का पता न हाेने के बाद अब लेबर इंचार्ज काे बुलाकर अधिकारी एक-एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ढूंढने में लगे हैं। अंदेशा यह भी है कि गुपचुप कुछ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और लगाए जा सकते हैं।
मामला दबाने के प्रयासमें टेक्निकल टीम
निगम की टेक्निकल टीम के अधिकारी मामले काे दबाने के प्रयास में हैं। काॅन्ट्रेक्टर ने इस मामले काे लेकर सेक्टर 15 के आरडब्लूए प्रधान याेगराज गर्ग काे फाेन किया है। बातचीत करने की बात कही है। हालांकि प्रधान ने काॅन्ट्रेक्टर से मिलने से मना कर दिया। काॅन्ट्रेक्टर की एक ऑडियाे वायरल भी हुई है जो निगम कमिश्नर के पास भी पहुंच गई है।
सेक्टर 15 आरडब्लूए प्रधान और पार्षद कर रहे कार्रवाई की मांग
मेरे पास काॅन्ट्रेक्टर का फाेन आया था। काॅन्ट्रेक्टर ने मिलकर बात करने के लिए कहा। मैंने उन्हें मिलने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि जाे भी बात करनी है फाेन पर कराे। आरडब्लूए की ताे यही मांग है कि इस मामले की गहनता से जांच हाे और भ्रष्टाचार करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई हाे।'' -याेगराज गर्ग, प्रधान, सेक्टर 15 आरडब्लूए।
अधिकारी पिछले दाे दिनाें से लिस्ट देने की बात कर रहे हैं मगर उन्हें ही नहीं पता कि आखिर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कहां लगे हैं। साेमवार काे भी मैंने लिस्ट मांगी थी मगर अब वाे अभी एक दाे दिन का और समय मांग रहे हैं आखिर माजरा क्या है मेरे समझ से बाहर है।'' -अमित ग्राेवर, पार्षद वार्ड 14
मेरे वार्ड में भी जाे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे हैं वाे एक भी ठीक नहीं लगा है। सभी ठप पड़े हैं। जिस उद्देश्य के लिए ये लगाए गए थे वाे हल ही नहीं हाे रहा। काॅन्ट्रेक्टर ने केवल खानापूर्ति वाला काम कर दिया और निगम ने पेमेंट कर दी। इस मामले की जांच की जानी चाहिए।'' - जगमाेहन मित्तल, पार्षद वार्ड 12
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dhDWc

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें