गांव भानोखेड़ी में एक्टिवा सवार को बचाने की कोशिश में स्विफ्ट सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक्टिवा सवार युवती और कार सवार बुजुर्ग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव माजरी के पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह कार में मटहेड़ी शेखां की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान गांव भानोखेड़ी की एक्टिवा सवार युवती अचानक कार के सामने आ गई। प्रीतम सिंह ने उसे बचाने की कोशिश की तो गाड़ी एक्टिवा से टक्कराते हुए सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में सीट बेल्ट के कारण प्रीतम सिंह का बचाव हो गया। उनके सिर में हल्की चोट लगी। प्रीतम सिंह को राहगीरों की मदद से माजरी पीएचसी में ले जाया गया। जबकि लड़की को घायल अवस्था में कैंट के अस्पताल में भर्ती किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bi9TG7

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें