Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 जुलाई 2020

रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने आई मशीन वापस गई, अस्थाई नाले की खुदाई बंद https://ift.tt/3fHcLvb

आदर्श नगर व वीवर्स कॉलोनी के लोगों के बीच बरसाती पानी की निकासी को लेकर खींचतान जारी है। शनिवार को रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने आई मशीन भी वापस चली गई। वहीं रेलवे की जमीन में अस्थाई नाले की खुदाई भी रुक गई। आदर्श नगर वासियों का आरोप है कि ये दोनों ही काम वीवर्स कॉलोनी के लोगों ने रेलवे अधिकारियों को शिकायत करके रुकवाए हैं। वहीं वीवर्स कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्हें आदर्श नगर कॉलोनी के बरसाती पानी की निकासी के किए जाने वाले प्रबंधों से कोई आपत्ति नहीं है। वे बस इतना ही चाहते हैं कि उनकी कॉलोनी में बाहर का पानी न घुसे।
आदर्श नगर निवासी सुभाष जैन, राजेश वर्मा, एसके वधवा, डॉ. शर्मा, सरदार जसबीर सिंह व पवन लाकड़ा ने बताया कि उन्होंने जैसे ही कॉलोनी में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए मशीन आई तो उन्हें इसकी खुशी हुई, लेकिन कुछ ही समय में मशीन वापस चली गई। उन्होंने मशीन के साथ आए कारीगरों से बात की तो पता चला कि रेलवे की जमीन में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए वापस जा रहे हैं।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि रेलवे की जमीन के अलावा सरकारी स्कूल व पार्क में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने हैं। यहां तो काम शुरू हो सकता था, लेकिन यहां भी काम शुरू नहीं हुआ। इस संबंध में निगम अधिकारियों से बातचीत की तो जवाब मिला कि सोमवार को बातचीत करेंगे। जिला प्रशासनिक अधिकारी व नेता तो पहले ही दोनों कॉलोनियों के गंदे पानी की निकासी के रास्ते नहीं तलाश पाए हैं। अब किससे के सामने समस्या रखें।

सोमवार को पार्क में शुरू करेंगे रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का काम
रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा। आज किसी कारण से काम शुरू नहीं हो पाया है। इस संबंध में हमने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की है। सोमवार को पार्क में सिस्टम लगाने का शुरू करवा देंगे। अस्थाई नाले की खुदाई भी पूरी हो चुकी है- नवीन कुमार, एक्सईएन, नगर निगम, पानीपत।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Machine to install rain harvesting system goes back, excavation of temporary drain stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hiTWPj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot