Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 जुलाई 2020

देश में नवीनतम तकनीक की बागवानी करने में नम्बर वन होगा हरियाणा: दलाल https://ift.tt/3eOoTt6

कृषि कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में इजराइल के साथ मिलकर बागवानी के क्षेत्र में हरियाणा नई तकनीक पर काम कर रहा है। इस नवीनतम तकनीक को अपनाकर हरियाणा में अलग-अलग जिलों में फल-सब्जी पर आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार किए हैं। आने वाले कुछ समय में 3-4 सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
कृषि मंत्री ने शनिवार को सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट लाडवा में उद्यान विभाग की तरफ से लगाए 5 दिवसीय फल उत्सव के उद्घाटन पर बोल रहे थे। इससे पहले दलाल, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने 18 से 22 जुलाई तक चलने वाले फल उत्सव का शुभारम्भ किया। कृषि मंत्री व मेहमानों ने आम के पौधे लगाए। कृषि मंत्री ने वेबीनार के जरिए प्रदेश के किसानों को संबोधित किया। लाडवा में पहली बार फल उत्सव मनाया है। इस फल उत्सव को एक फल तक ही सीमित रखकर इस बार आम, लीची, अमरुद, अनार, नाशपती को प्रत्येक दिन एक-एक फल पर आधारित मेला लगाया है। कोविड-19 के कारण फल उत्सव में सोशल डिस्टेंस के कारण कम किसानों को आमंत्रित किया है। उत्सव को वेबीनार के जरिए किसानों के साथ जोड़ा है। सरकार का लक्ष्य है कि एक साल में 10 हजार युवाओं को कृषि सेक्टर में रोजगार मुहैया करवाया जाए। इसके लिए 2 हजार मछली फार्म खोले जाएंगे। हर 400 किलोमीटर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित किए जा रहे हैं। हरियाणा आने वाले समय में बागवानी के क्षेत्र में नम्बर एक स्थान पर होगा। दूध उत्पादन में दूसरे से पहले स्थान पर और मछली उत्पादन में भी पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
कृषि मंत्री ने 20 जुलाई को भाकियू के ट्रैक्टर प्रदर्शन पर कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपना फायदा उठाने का काम कर रहे हैं। अपनी राजनीति को चमका रहे हैं। यह 20 जुलाई को पता चल जाएगा कि किसान सरकार के साथ है या नहीं।
विपक्ष के दवा की जगह पानी स्प्रे के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि पलवल में टिड्डी को मारने के लिए प्रयोग की गई दवा के 36 सैंपलों में से 2-3 सैंपल ठीक नहीं थे। इस पर सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई। कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया और उत्पादों को वापस लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Haryana will be number one in doing horticulture of latest technology in the country: Dalal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30EehIf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot