Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

कैंट में सिविल अस्पताल का डॉक्टर, सेना, बैंक व रेलवे कर्मी समेत कोरोना के 70 केस https://ift.tt/3hjt4P1

जिले में सोमवार को कोरोना के 70 नए मामले आए, जिसके बाद जिले में कोरोना का आंकड़ा 942 हो गया है। कैंट में सिविल हॉस्पिटल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट संक्रमित मिले हैं। उनकी सैंपल लेने में ड्यूटी थी। कैंट सिविल अस्पताल में पहले इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर संक्रमित मिलीं थी। सोमवार को कैंट में सबसे ज्यादा 44 पॉजिटिव केस आए। इनमें सबसे ज्यादा मोची व खटीक मंडी के मामले हैं। जहां दो दिन पहले 1,250 सैंपल लिए गए थे। सिटी में 16, चौड़मस्तपुर में 5, नारायणगढ़ में चार व शहजादपुर में एक मामला सामने आया। सोमवार को 60 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई। अब 277 एक्टिव केस हैं।

सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक अब 153 कंटेनमेंट जोन हैं।

कैंट की मोची मंडी में 12 केस सामने आए। इनमें 41 व 39 साल के पुरुष, 43 व 62 साल की महिलाएं, 21 साल की युवती शामिल हैं। 45 साल का व्यक्ति व 35 साल की महिला पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। संक्रमित के कांटेक्ट में आया 19 वर्षीय युवक के अलावा यहां एक एसी मैकेनिक संक्रमित मिला है। खटीक मंडी में 26 व 47 साल की महिलाएं पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आईं। 25 वर्षीय युवती कम्युनिटी सर्विलांस के दौरान की गई सैंपलिंग में पॉजिटिव मिली।

कैंट की खटीक मंडी, सिटी की पुरानी घास मंडी और परशुराम कॉलोनी में लगातार मिल रहे केस

कैंसर पेशेंट, गर्भवती व कानूनी विवाद में सैंपल करवाने वाली युवती पॉजिटिव, डायलिसिस कराने आई एक और महिला संक्रमित मिली

सिटी के आशा सिंह गार्डन की 19 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है। इस युवती ने कानूनी विवाद के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। सिटी के नाहन हाउस पर 35 वर्षीय बैंक कर्मी, कैंट के कुलदीप नगर 10 वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्चा, क्रॉस रोड से ओपीडी में दिखाने गई 22 वर्षीय युवती, सब्जी मंडी नारायणगढ़ के नजदीक 27 वर्षीय गर्भवती व बंगाली मोहल्ला से डॉक्टर की सलाह पर सैंपल कराने गया 19 वर्षीय युवक और शहजादपुर से डायलिसिस के लिए कैंट अस्पताल आई 69 वर्षीय महिला संक्रमित मिले हैं। कैंट डायलिसिस सेंटर से पहले भी 5 पॉजिटिव केस आ चुके हैं।

कैंट व सिटी में ये लक्षणों के बाद संक्रमित पाए गए लोग

कैंट के शंकर पार्क एरिया में 70 साल की बुजुर्ग महिला, 69 साल का वृद्ध व एकता विहार की 17 साल की लड़की ने लक्षणों के बाद सैंपल करवाया था। पालम विहार में पानीपत व रोहतक की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 39 वर्षीय व्यक्ति ने तबीयत खराब होने के बाद अपना सैंपल करवाया था। दूधला मंडी में 27 साल के व्यक्ति व राणा कांप्लेक्स के 34 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना से लक्षणों के बाद अपना सैंपल करवाया था।

दूधला मंडी के युवक को दस्त भी लगे हुए थे। गोबिंद नगर के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति ने लक्षणों के बाद अपना सैंपल कराया था। करतार नगर की 49 वर्षीय महिला ने भी तबीयत खराब होने के बाद अपना सैंपल कराया था। कैंट के चंद्रपुरी 23 वर्षीय युवक मैं भी तबीयत खराब होने के बाद सैंपल करवाया था। सिटी की पुरानी घासमंडी के रहने वाले 68 साल की महिला, 40 साल के व्यक्ति व 16 साल की नाबालिग ने तबीयत खराब होने के बाद अपना सैंपल कराया था।

पहले से संक्रमित के कांटेक्ट में आने पर यह भी संक्रमित मिले

सिटी के काजीवाड़ा में 23 वर्षीय युवती, पटेल रोड का 19 वर्षीय युवक, शालीमार कॉलोनी का 70 वर्षीय व्यक्ति, गुरु अर्जुनपुरा रतनगढ़ का 31 वर्षीय युवक, सेक्टर-10 में 9 वर्षीय बच्चा व कपड़ा मार्केट में काम करने वाला 17 साल वर्षीय किशोर संक्रमित मिले हैं। कैंट के दयालबाग में 46 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर में 54 वर्षीय महिला, 53 वर्षीय व्यक्ति व सुभाष पार्क के नजदीक 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं।

राजेंद्रा पार्क की 47 वर्षीय महिला, शालीमार बाग का 36 वर्षीय युवक व 30 साल की महिला पहले से संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आए थे। सीएचसी चौड़मस्तपुर के अंतर्गत टेस्ट कराने वाली बोह की 28 वर्षीय महिला, 8 वर्षीय बच्चा व 6 वर्षीय बच्ची संक्रमित मिले हैं, जो पहले से पॉजिटिव आए आए मरीज के संपर्क में थे। कैंटोनमेंट बोर्ड में पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 21 व 23 वर्षीय युवक और 50 साल की महिला के अलावा 3 साल का बच्चा भी संक्रमित मिले हैं।

सिटी व कैंट में ट्रैवल हिस्ट्री वाले मिले पॉजिटिव

सिटी की परशुराम कॉलोनी में राजस्थान की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 5 लोग संक्रमित मिले। इनमें 51, 40 व 40 साल के व्यक्ति और 20 व 23 वर्षीय युवक हैं। सेक्टर 9 में इंदौर की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 19 साल का युवक, कैंट के पटेल नगर में इलाहाबाद व प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मोहड़ी में राजस्थान की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 29 वर्षीय रेलवे कर्मी, भगत सिंह एनक्लेव स्टाफ रोड पर जम्मू की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 22 वर्षीय सेना कर्मी, महेशनगर पुलिस स्टेशन रोड पर कोलकाता की ट्रैवल हिस्ट्री वाली 57 वर्षीय महिला व 58 वर्षीय पुरुष डिफेंस कॉलोनी में नोएडा की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 25 वर्षीय युवक, महेशनगर में दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री वाला 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले हैं।

कैंटोनमेंट बोर्ड सुपरवाइजर की चेन में 4 नए केस मिले

सैन्य क्षेत्र में कैंटोनमेंट बोर्ड की स्टाफ काॅलोनी में सोमवार को 3 वर्षीय बच्ची सहित 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले दिनों बोर्ड सुपरवाइजर की चेन से जुड़े अब तक स्टाफ काॅलोनी में कुल 6 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। सोमवार को काॅलोनी में रहने वाले बोर्ड के पियून की 50 वर्षीय पत्नी के अलावा उनके 21 व 23 वर्षीय बेटे भी संक्रमित पाए गए हैं। पियून शुक्रवार को पॉजिटिव मिला था।

उसके बाद परिवार सदस्यों व पड़ोस में रहने वालों के सैंपल लिए गए थे। काॅलोनी में ही बोर्ड के जेई, उनकी पत्नी व उनकी 3 वर्षीय बेटी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 3 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि जेई व उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है। पिछले सप्ताह बोर्ड का एक सुपरवाइजर कोरोना पॉजिटिव मिला था जोकि कैंटोनमेंट बोर्ड काॅलोनी का निवासी था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंट में हेल्थ विभाग की टीम घर को सेनिटाइज करती हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jivQpH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot