सेक्टर 33 में बिजली कनेक्शन की समस्या को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्रशासक एएस मान की अध्यक्षता में सोमवार को एचएसवीपी व बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में सेक्टर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में दोनों विभागों ने आपसी बातचीत के द्वारा सेक्टरवासियों की मांग को जायज मानते हुए बिजली के नये कनेक्शन जारी करने पर सहमति जताई। बिजली निगम के एसई सभ्रवाल ने सेक्टरवासियों के सामने सकारात्मक रूप से अपना पक्ष रखते हुए आश्वास्त किया कि सेक्टर में जिन लोगों ने मकान बनाने के लिए बिजली निगम में अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है उन सभी को मंगलवार से ही कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
एचएसवीपी की ओर से गुड़गांव सर्कल के एसई अरूण धनखड़ ने हर तकनीकी पहलू पर स्टीक व सकारात्मक रूख अपनाते हुए बैठक में सेक्टरवासियों की समस्या के समाधान का भरोसा दिया। वहीं एसोसिएशन प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि यह जीत सेक्टरवासियों की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सेक्टरवासियों के जायज हकों के लिए किसी से नहीं डरेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WB0CQM

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें