महाबीर काॅलाेनी की वाल्मीकि बस्ती वासी दीपक की शिकायत पर छह नामजद सहित 10 लाेगाें पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस काे दीपक ने बताया कि मैं अपने जीजा प्रवीण के साथ नरवाना के हरी नगर में किसी काम के लिए जा रहा था। जब हम दोनों पीर बाबा के नजदीक पहुंचे तो मनीष ने हमें इशारा करके अपने पास बुलाया। कहा कि आपने रुपये उधार लिए हैं। वापस क्याें नहीं करते। मैं और मनीष आपस में बात करने लगे ताे वहां माैजूद विशाल ने मेरे सिर पर डंडा मारा।
मैं और जीजा वहां से भागकर घर आ गए थे। हमने मां सरोज व पिता सुल्तान सिंह काे जानकारी दी। तब मेरे माता-पिता मनीष के घर उसकी हरकत की शिकायत करने गए थे। आराेप है कि पीछे-पीछे मैं और भाई बिट्टू आ गए थे। गली में कमल व मनीष के अलावा माेनू्, विशाल और ऋतिक ने हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से राॅड इत्यादि से हमला किया था। शाेर-शराबा हाेने पर आराेपी वहां से भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32FeH3w

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें