पहाड़ी इलाके में अच्छी बारिश हो जाने के उपरांत घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ता जा रहा है नहरी विभाग से मिली सूचना के अनुसार मंगलवार शाम तक चौधरी देवीलाल ओटू वियर पर 15000 क्यूसेक पानी पहुंचने के संकेत मिले हैं जिसे लेकर नहरी विभाग के अलावा बाढ़ आपदा एवं नियंत्रण विभाग पूर्ण रूप से अलर्ट हो गया है तथा घग्गर नदी के तटबंधों पर चौकसी बढ़ा दी है नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता डीपी मुआल ने बताया कि सरदूलगढ़ के पास हेड पर 14380 क्यूसेक पानी पहुंच गया है अनुमान लगाया जाता है कि शाम तक चौधरी देवीलाल ओटू हेड पर 15000 क्यूसेक पानी पहुंच सकता है उन्होंने बताया कि बढ़ते जलस्तर के मध्य नजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है
सभी नहरों में छोड़ा पानी
ओटूहेड पर पानी पहुंचने के बाद धान की सिंचाई के लिए हैड से निकलने वाली सभी नहरों में पानी छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से किसान अपनी धान की फसल को सिंचित कर पाएगा और बोरवेल का कम इस्तेमाल होगा जिसे लगातार जमीन में कम होते जलस्तर को कुछ राहत मिल पाएगी।
कहां कितना जलस्तर
- गुहला चीका हेड: 15000 क्यूसिक
- खनोरी हेड: 9200 क्यूसिक
- चांद पूरा हेड: 10200 क्यूसिक
- ओटू हेड: 2500 क्यूसिक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Opj4r5

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें