सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का साेमवार काे परीक्षा परिणाम घाेषित किया गया। दिल्ली बाेर्ड के घाेषित इस परीक्षा परिणाम में जिले भर के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खासबात ये रही कि काेराेना के प्रभाव के बावजूद करीब-करीब स्कूलों के िवद्यार्थयाें ने अपनी प्रतिभा के बल पर ना केवल मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया, अपितु एक बार फिर सिद्ध किया महेंद्रगढ़ शिक्षा के हब के रूप में विकसित हाे रहा है। इसके अतिरिक्त इस बार जिले भर में सभी संकायों में छात्रों का दब दबा रहा। इसके अतिरिक्त कला संकाय के विद्यार्थी विज्ञान संकाय के छात्रों से अधिक अंक लेने में कामयाब रहे।
इन स्कूलों की छात्राएं रही टाॅप में
सूरज स्कूल की रवीना ने कला संकाय में 98.20 अंक प्राप्त िकए। इसी संकाय में कृतिका शर्मा 98 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कॉमर्स संकाय में छात्रा ललिता देवी 98.0 प्रतिशत अंक लिए। इसी संकाय में साक्षी ने 96.0 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त िकया। मेडि़कल संकाय में अंजली 97.00 अंक लिए। नॉन मेडि़कल संकाय में सालंकी पुत्री सतीश कुमार ने 97.0 प्रतिशत अंक िलए। स्नेहलता पुत्री विक्रम सिंह 96.60 अंको के साथ पास हुई।
यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेन्द्रगढ़ की प्रीति यादव कला संकाय में 98 प्रतिशत अंक लेकर अपनी स्कूल में प्रथम रही। वाणिज्य संकाय में प्रिया बंसल ने 94.8% अंक हासिल किए।
आरपीएस स्कूल की छात्रा रितिका जांगड़ा ने कला संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक लिए।
हैप्पी स्कूल की निधि पुत्री वेद प्रकाश मेडिकल संकाय में 97.6ः अंक हासिल कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। नॉन मेडिकल शिक्षा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में रिया 95.6 अंक प्राप्त किए। कला संकाय में तमन्ना ने स्कूल में टॉप किया।
बीआर सेहलंग स्कूल की छात्रा उमेश ने 97% अंक प्राप्त किए। नेहा ने 96% अंक के साथ द्धितीय, कंचन 95% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिया बनी टॉपर। विज्ञान (मेडिकल) में प्राची 96.6 प्रतिशत अंक लिए।
श्री कृष्णा स्कूल की अंशुल ने नॉन-मेडिकल संकाय में 97.2 अंक प्रतिशत, आर्ट्स संकाय में एकता ने 97. 2 अंक प्रतिशत एवं मेडिकल में तमन्ना, श्रुति गुप्ता, रितेश व आरती ने 95.2 अंक प्राप्त किए। ये सभी छात्राएं अपने-अपने स्कूल से अपनी संकायों में प्रथम व द्वितीय रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Oixklw

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें