क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम ने भोंडसी जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला व रवि गोल्डी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर राजकुमार कई दिन से धर्मवीर पर नजर रखे हुए थे। धर्मवीर इससे पहले भी एक बार जेल में मोबाइल पहुंचाने के मामले में सस्पेंड हो चुके हैं। दोनों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि एक सिम कार्ड को पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपए व 250 ग्राम नशीला पदार्थ पहुंचाने के लिए 10 लाख रुपए वसूलते थे।
भोंडसी थाना पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि डीसीपी संदीप मलिक के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान डिप्टी सुपरिटेंडेंट की कोठी नंबर-1 से 230 ग्राम ड्रग्स व 11 सिम चालू हालत में मिले हैं। धर्मवीर पिछले करीब दो साल से भोंडसी जेल में तैनात हैं और इस दौरान कैदियों से नशीला पदार्थ व मोबाइल सिम आदि मिलने के 80 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। देर रात को ही पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZVqadn

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें