डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के साथ ही गर्मी व बरसात के मौसम में अन्य बीमारियों से भी स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर बचाव बेहद जरूरी है। डीसी ने जिलावासियों को पूरी सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है, फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है।
डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोवल कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसी भी प्रकार के बुखार को हल्के में न लें और तुरंत अपनी जांच करवाएं व जारी हिदायतों की पालना करें। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में प्राय: उल्टी, दस्त, टाइफाइड, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।
हमेशा स्वच्छ पानी ही पीएं
डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें, पानी को उबालकर या क्लोरीन मिला पानी प्रयोग करें, खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, पीने के पानी के स्रोतों के पास शौच न करें। सड़े, गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थों को न तो खरीदें तथा न ही इन्हें खाने में प्रयोग करेंं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Clw3aM

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें