राजधानी में जगह-जगह बारिश के चलते हो रही जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से बुलाई गई बैठक में लोक निर्माण विभाग का एक भी अफसर नहीं पहुुंचा। जिसे लेकर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
गंभीर ने कहा कि बीते दिनों मॉनसून की बारिश से दिल्ली वालों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा और मिंटो ब्रिज के अंडरपास में एक शख्स को जान तक गंवानी पड़ी। मिंटो ब्रिज 60 मीटर से चौड़ी सड़क है यहां जलभराव की जो परेशानी आई, एक आदमी की जान गई इसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार है।
गंभीर ने कहा कि जलभराव को लेकर बुलाई गई बैठक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद समेत अन्य सभी निकायों के अधिकारी आए थे। लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से लोक निर्माण विभाग का कोई भी नुमाइंदा नहीं आया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजरीवाल सरकार जलभराव की समस्या को लेकर कितनी गंभीर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fVIdpx

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें