Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 15 जुलाई 2020

प्राइवेट बसों के पास नहीं सवारियों का रिकॉर्ड, बगैर मास्क और सेनिटाइज किए ही यात्री कर रहे हैं सफर https://ift.tt/3etlxvo

सवारियां ढो रही प्राइवेट बसों में यात्री बिना मास्क, बिना सेनिटाइज हुए ही सफर कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बस संचालकों के पास सफर करने वाले एक भी यात्री का रिकाॅर्ड नहीं है। यह खुलासा उस समय हुआ जब रोडवेज विभाग ने प्राइवेट बस संचालकों से बसों में सफर करने वाले यात्रियों व उनके टेंपरेचर का रिकाॅर्ड मांगा। संचालकों के पास एक भी यात्री का रिकाॅर्ड नहीं मिला है। फिलहाल मामले की पूरी रिपोर्ट रोडवेज जीएम को दे दी गई है और अब जीएम ने आरटीए को रिपोर्ट कर सूचना दी।

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जारी गाइड लाइन अनुसार सरकारी व गैर सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के नाम व शरीर का तापमान की जांच करना अनिवार्य है। इसके बगैर कोई भी व्यक्ति सफर नहीं कर सकता है। साथ में बस में सफर करने वाले यात्री का नाम, पता और आधार कार्ड का रिकाॅर्ड भी रखना होता है।

परंतु प्राइवेट बस संचालक इन सभी नियमों में से किसी एक का भी पालन नहीं कर रहे हैं। फिलहाल पिछले चार दिनों से जिले के विभिन्न रूटों पर 25 से अधिक प्राइवेट बस चल रही है। बस संचालकों की इस लापरवाही से कोरोना फैलने का खतरा तो बढ़ ही गया है, साथ में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति बस में सफर करता है तो उसको ट्रेस करना असंभव हो जाएगा।

ड्राइवर और कंडक्टर नहीं कर रहे नियमों का पालन
निजी बस संचालक सफर करने वाले यात्रियों के प्रति तो लापरवाही कर ही रहे हैं। साथ उनके चालक व परिचालक भी बगैर मास्क व सेनिटाइज किए ही बसों को चला रहे हैं। अगर कोई चालक-परिचालक संक्रमित हो जाता है तो और लोग भी लपेटे में आएंगे।

जांच में इन रूटों पर मिली खामियां
स्टैंड इंचार्ज की जांच में पानीपत रूट, गोहाना, बरवाला रूट व असंध रूट पर किसी भी बस का सवारियों का कोई रिकाॅर्ड नहीं मिला और न ही सेनिटाइज व मास्क का प्रयोग किया गया है।

प्राइवेट बसों की खामियां मिलने का मामला संज्ञान में है। इसकी आरटीए सत्येंद्र दुहन को रिपोर्ट की गई। अगर कोई प्राइवेट बस संचालक सवारियों का रिकॉर्ड नहीं रखेगा तो उसकी बस चलने नहीं दिया जाएगा।-बिजेंद्र सिंह, जीएम रोडवेज जींद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जींद. बस स्टैंड परिसर में बिना मास्क के बस चलाता निजी चालक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WhT3OY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot