Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

मुथूट फाइनेंस आपके घर आकर देगा गोल्ड लोन, 'होम@लोन' नाम से शुरू की नई सर्विस


मुथूट फाइनेंस ने 'लोन @ होम’ नाम से नई सर्विस शुरू की है इसके तहत ये एनबीएफसी ग्राहकों को उनके घर पर जाकर उन्हें गोल्ड लोन देगा। इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लाय करना होगा। कोरोना काल में लोगों को घर से बाहर निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुथूट फाइनेंस ने ये कदम उठाया है।

अपने हिसाब से चुन सकेंगे तारीख और समय
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मुथूट फाइनेंस केमोबाइल ऐप या इसके वेब पोर्टल पर अप्लाय करना होगा। इसके बाद रियल टाइम में ही आपकी रिक्वेस्टएक्सेप्ट हो जाएगी। इसके बाद वीडियो KYC के जरिए ग्राहक का वैरिफिकेशन किया जाएगा। ये सब होने के बाद आपकी दी हुई तारीख और समय पर मुथूट फाइनेंस का कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके गहनों की जाँच करने केबाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।।

सोने की शुद्धता के हिसाब से मिलता है लोन
गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति को उसके पास रखे सोने की शुद्धता को परखने के बाद मिलता है। आमतौर पर 18 से 24 कैरेट वाले सोने पर अच्छी खासी रकम मिलती है। मुथूट फाइनेंस 12 से 27 फीसदी सालाना ब्याज पर गोल्ड लोन देता है।

SBI भी दे रहा पर्सनल गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।
कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन
NBFC या Bank ब्याज दर (% ) कर्ज की राशि (Rs में) अवधि (महीनों में)
मूथूट फाइनेंस 12 से 27 तक 1500 से शुरू 36
मणप्पुरम फाइनेंस 14-29तक 1500 से 1.5 करोड़ 12
आईआईएफएल 9.24-24 सोने की कीमत का 75 % 3-11 महीने तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 3%+MCLR 25000-10 लाख 12
ICICI बैंक 10-19.67तक 10000-15 लाख 6-12 महीने तक
SBI 0.95%+MCLR 20000-20 लाख 36
Axix बैंक 14 25000-20 लाख 6 से 36 महीने तक
yes bank 12 25000-25 लाख 36
बंधन बैंक 10.99 से 18 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक
केनरा बैंक 9.95तक 10000 - 10 लाख 12

from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YPXimg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot