विप्र फाउंडेशन हरियाणा तृतीय जोन के अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने संगठन विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रभारी संजय शर्मा से विचार विमर्श के बाद प्रदेश व जिला कार्यकारिणी में 57 सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं एडवोकेट दीपक मुदगिल को फाउंडेशन का रेवाड़ी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुलदीप वशिष्ठ ने बताया कि गुड़गांव, हिसार, सोनीपत, महेंद्रगढ़, भिवानी, कैथल, फरीदाबाद, रेवाड़ी व नारनौल सहित 9 जिलों के चैप्टर्स स्थापना की गई है।
इसमें शहर निवासी चंद्रशेखर गौतम को प्रदेश उपाध्यक्ष, एडवोकेट दीपक मुदगिल को जिला अध्यक्ष, हेमंत भारद्वाज को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। अपनी नियुक्ति पर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर गौतम,जिला अध्यक्ष दीपक मुदगिल एडवोकेट,महामंत्री हेमंत भारद्वाज ने कहा कि हम सभी पूर्व की भांति संगठन के विस्तार व समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उनके पुनः चुने जाने पर विप्र फाउंडेशन तृतीय जोन इकाई के सदस्य घनश्याम भारद्वाज ,ओम प्रकाश शर्मा,जिला इकाई के भूपेंद्र भारद्वाज,प्रदीप शर्मा चंद्रकांत कौशिक, रमेश वशिष्ठ, जय कुमार कौशिक, कपीश शर्मा,भारत भूषण शर्मा, हर्ष भारद्वाज,निखिल भारद्वाज व महेश वशिष्ठ,हरि मोहन गौतम ने जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hdLosQ

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें