Tnformation Technology Tipes and Tutoria Latest Update in Hindi Lates Technolgy News In Hindi

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

ऐतिहासिक चांदनी चौक की लौटेगी रौनक, नंवबर तक पूरा हो जाएगा पुनर्विकास योजना का काम https://ift.tt/30FRprI

चांदनी चौक में लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद तक 1300 मीटर की सड़क के पुनर्विकास और सौदर्यीकरण का काम नवंबर तक पूरा होगा। गुरुवार को चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक ऐतिहासिक जगह है। इसके पुराने स्वरूप को वापस लाया जा रहा है। इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा। यहां पर्यटक भी आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में योजना का काम पूरा हो जाएगा। इसका काम मई में पूरा होना था, लेकिन कोरोना की वजह से देरी हुई।

76 करोड़ से 90 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट की लागत

चांदनी चौक के पुनर्विकास के काम का शुभारंभ दिसंबर 2018 में किया गया था। इस योजना को शाहजहानाबाद री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट नाम दिया गया था। इसके तहत चांदनी चौक में लाल किले से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक की 1300 मीटर की सड़क का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इस योजना की दो बार समय-सीमा बढ़ाई गई है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 76 करोड़ रुपए थी, जो बढ़कर अब 90 करोड़ रुपए हो गई।

ऐसी दिखाई देगा नजारा

लाल किले से जोड़ने के लिए पूरी 1300 मीटर की सड़क को लाल रंग दिया गया है। सड़क के बीच छोटे पिलर भी लाल पत्थर के लगाए गए है। यहां पर आम लोगों के बैठने के लिए भी पत्थर का ही फर्नीचर लगाया गया है।
सड़क के बीच हरियाली के लिए पौधे लगाए गए है। यहां पर बिजली के तार को अंडरग्राउंड कर दिया गया है। पानी की पाइप लाइन और गैस पाइप लाइन भी बिछा दी गई है। पानी की निकासी के लिए बेहतर सीवर सिस्टम बनाया गया है। वहीं, यहां पर सड़कें के बराबर ही फुटपाथ की लंबाई रखी गई है। फुटपाथ पर लाल ग्रेनाइट पत्थर लगा हुआ है।

प्लाज्मा बेचे जाने के एक सवाल पर बोले मुख्यमंत्री

किसी को प्लाज्मा खरीदने की जरूरत नहीं

इस दौरान दिल्ली में प्लाज्मा बेचे जाने के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम प्लाज्मा फ्री में दे रहे हैं, तो लोग प्लाज्मा खरीद क्यों रहे हैं। हमारे आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा का स्टॉक 500 से अधिक हो गया है। वहां पर जो भी व्यक्ति प्लाज्मा लेने के लिए जा रहा है, उसे हम फ्री में दे रहे हैं। इसके बाद भी लोग क्यों खरीद रहे हैं और क्यों बेच रहे हैं? यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है? हम इसकी जांच कराएंगे।

मैं दिल्ली के निवासियों से कहना चाहता हूं कि आपको प्लाज्मा खरीदने की जरूरत नहीं है। हमारे पास प्लाज्मा का स्टॉक उपलब्ध है। जब हम प्लाज्मा को फ्री में दे रहे हैं, तो आप हजारों रुपये देकर क्यों खरीद रहे हैं? आईएलबीएस अस्पताल में हम प्लाज्मा फ्री दे रहे हैं और एलएनजेपी अस्पताल में भी प्लाज्मा बैंक खोल दिया है। आईएलबीएस में प्लाज्मा का स्टॉक 500 से अधिक है। वहां पर सभी ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध है। इसलिए लोगों को वहां जाकर फ्री में प्लाज्मा लेना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raunak will return to historic Chandni Chowk, work of redevelopment plan will be completed by November


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cy3N57

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot