शिवरात्रि का पर्व कस्बे सहित क्षेत्रभर में पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। दिनभर कस्बे का माहौल पूरी तरह शिवमय रहा।कोटड़ी चौक स्थित ठाकुर जी मंदिर सहित कस्बे सहित क्षेत्र के अनेक मंदिरों में रुद्राभिषेक किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को पालन करवाने के उद्देश्य से कस्बे सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पुलिस मुस्तैद रही जिसके चलते पुलिस पहरे में मंदिरों में सोशल डिस्टेंस के साथ दिनभर भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ।
पं. धनंजय कौशिक ने बताया कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है। इस दिन विधि विधान के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। गौशाला स्थित केदारनाथ शिव मंदिर, प्राचीन शिवालय, कोटड़ी स्थित मंदिरों, भैरू मंदिर सहित कस्बे व क्षेत्र के अनेक मंदिरों में दिनभर शिव की पूजा-अर्चना का दौर चला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39avUDj

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें