सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं साबन गांव के सरपंच पर रविवार की रात को तीन वाहनों में सवार होकर पहुंचे 15-20 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में सरपंच व उसके भाई को चोटें आई हैं।मारपीट की इस वारदात के दौरान एक आरोपी के हाथ में पिस्टल होने का भी आरोप है।
बावल पुलिस ने इस मामले में गांव निवासी एक परिवार के नौ सदस्यों को नामजद करके लगभग अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बावल पुलिस को दी शिकायत में सरपंच चरणसिंह ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई की रात को पंचायती रास्ते में बलजीत सिंह से मिट्टी डलवाकर भरत कराया था। मिट्टी डालने के बाद अगले दिन गांव निवासी दलजीत सिंह ने मिट्टी डालने को एतराज जताते हुए रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल भी छीन लिया।
इस घटना के बाद सरपंच बलजीत सिंह को अपने साथ लेकर बावल अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए पहुंच गये थे। आरोप है इसी बात की रंजिश की वजह से दलजीत सिंह ने परिवार के साथ बाहर के लोगों को बुलाकर उन सहित परिवार पर हमला कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि रविवार की रात को करीब 10 बजे तक वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे तभी दलजीत सिंह के उसके परिवार के सदस्यों के अलावा तीन गाड़ियों में 15-20 लोग पहुंचे और आते ही उन्होंने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। सरपंच ने आरोप लगाया कि इस दौरान दलजीत के हाथ में पिस्टल भी थी।
इस दौरान उन सभी ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा और जाते समय परिवार के साथ जान से मारने की धमकी देकर गए। घटना के बाद परिवार के लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेवाड़ी के लिए रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दलजीत सिंह सहित उसके परिवार के 9 सदस्यों के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ATJUo2

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें