प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। ये मेडिकल कॉलेज सिरसा, कैथल और यमुनानगर जिले में खोले जाएंगे। इनके लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया है। सिरसा में मेडिकल कॉलेज शहर में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर बनेगा।
कैथल में गांव सांपलीखेरी व यमुनानगर में एक पंचायत की भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही पीजीएमआईएस रोहतक में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स शुरू करने के लिए भी स्वीकृति दी गई है। यह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत संचालित होगा।
पीजीआईएमएस में पहले से ही अलग से डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स शुरू करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जरूरत के अनुसार सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरण व फुल टाइम फैकल्टी की व्यवस्था है।
जगाधरी अस्पताल 100 बेड का होगा, होडल सीएचसी को सिविल अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा
जगाधरी में अस्पताल को 60 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तर का किया जाएगा। पलवल जिले में सीएचसी होडल को 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। यह अस्पताल मौजूदा भवन से ही कार्य करेगा। जगाधरी अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए 18.14 करोड़ रुपए व नए पदों की मंजूरी दी है। पलवल सिविल अस्पताल के मामले में अतिरिक्त पदों पर 21.91 करोड़ रुपए वार्षिक खर्च होगा।
1 सीएचसी, 1 पीएचसी व 1 सब सेंटर अपग्रेड होगा, 1 पीएचसी और 1 सब सेंटर नया खुलेगा
सीएम ने एक पीएचसी, एक सब सेंटर नया खोलने के साथ एक सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर को अपग्रेड करने की मंजूरी भी दी है। करनाल में संभली पीएचसी को सीएचसी में और पानीपत में गांव उरलाना कलां के सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा। पंचकूला के गांव बत्तौड़ में एक नया सब सेंटर और जिला पलवल के ग्राम खंबी में एक नया पीएचसी खोलने की मंजूरी दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j05Xec

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें