अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट ऐसी जगह बनाने की तैयारी की जा रही है जहां जमीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हाें। एयरपोर्ट एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ही बनाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को डीसी अशोक कुमार शर्मा ने एयरफोर्स स्टेशन के पास जीटी रोड के साथ लगती कई क्षेत्रों की जमीन का मुआयना किया। उनके साथ अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।
डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के रूप में जमीन तलाशने का काम जारी है। इसके लिए कई बार जगह का निरीक्षण किया जा चुका है। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि जगह का चयन ऐसी जगह हो जो सभी के लिए सुविधाजनक हो। जल्द ही इसके लिए जगह का चयन कर लिया जाएगा।
श्रीनगर और लखनऊकी फ्लाइट होगी
अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने के बाद श्रीनगर व लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इससे अम्बाला को लोगों को हवाई यात्रा के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। सबसे ज्यादा फायदा कपड़ा और साइंस कारोबारियों काे होगा। इसको लेकर केंद्र उड्डयन विभाग की टीम सर्वे कर चुकी है। टीम ने जो रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी उसके बाद सरकार ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने के लिए टेंडर जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zu6v4g

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें