मंगलवार को जिले में 46 कोरोना संक्रमित केस आने से कुल आंकड़ा 658 हो गया। नए आए केसों में सिटी से 13, सीएचसी चौड़मस्तपुर से 14 व कैंट में 19 मामले हैं। इनमें से 7 एंटिजन टेस्ट में संक्रमित मिले थे। जिले में मंगलवार को 156 एंटिजन टेस्ट हुए। अब जिले में 253 एक्टिव केस हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक जिले की मॉलिक्यूलर लैब में रिकार्ड 1,169 सैंपलों की जांच की गई। 17 हजार से अधिक सैंपल की जांच इस लैब में की जा चुकी है। मंगलवार तक कुल सैंपल 23,215 हो गए हैं। अब तक बने 136 कंटेनमेंट जोन बने हैं।
सेक्टर- 7 के कपड़ा कारोबारी की कोरोना चेन में मटहेड़ी शेखां निवासी उनके ड्राइवर के परिजनों व संपर्क वाले 11 केस संक्रमित समेत कुल 16 नए मामले मिले। जिससे यह चेन में अब 164 संक्रमित हो गए हैं। मटहेड़ी शेखां का 22 वर्षीय ड्राइवर 2 जुलाई को कोरोना संक्रमित मिला था। अब इसके संपर्क में 48 वर्षीय व्यक्ति, 18 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 39 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, 42 व 38 वर्षीय व्यक्ति, 9 वर्षीय बच्ची, 17 वर्षीय व 11 वर्षीय लड़केशामिल हैं।
वहीं, दुर्गानगर में सोमवार को संक्रमित मिले 22 वर्षीय कपड़ा मार्केट के वर्कर के संपर्क में 34 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशोर, 10 वर्षीय बालक, हीरा नगर में 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। शक्ति कॉलोनी में 26 साल का युवक संक्रमित मिला है। इससे पहले यहां 9 जुलाई को कपड़ा मार्केट में काम करने वाला 20 साल का युवक संक्रमित मिला था। जलबेहड़ा में 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।
सिटी में ये भी मिले संक्रमित : लक्ष्मी नगर में 4 साल व 7 माह की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली हैं। 8 जुलाई को आंध्र प्रदेश से आया 23 वर्षीय बीटेक युवक संक्रमित मिला था। जो दुर्गा चक्की पर अन्य पांच छह किरायेदारों के साथ रहता था। शुक्ल कुंड रोड पर 28 साल की महिला, 28 साल का युवक व 55 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो पहले से मरीज के संपर्क में थे। आशा सिंह गार्डन में 33 साल के व्यक्ति, जग्गी गार्डन नारायणगढ़ रोड पर 71 साल के बुजुर्ग व न्यू शिवालिक कॉलोनी के 53 साल के व्यक्ति ने खांसी-जुकाम व बुखार के बाद अपना टेस्ट कराया था। चौड़मस्तपुर में 55 साल की महिला व 59 साल का व्यक्ति पहले से आए मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WB01if

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें