शहर में बुधवार को हुई 33.6 एमएम बारिश से शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग हो या फिर शहर की प्रमुख सड़कें, सभी जगह दो-तीन फुट पानी जमा हो गया। देर शाम तक अधिकांश इलाकों से पानी निकासी नहीं हो पाई थी। नालों की सफाई के नगर निगम के दावे बारिश के पानी में बह गए। तालाब बनी सड़कों पर सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थी।
कइयों की गाड़ी बीच सड़क पर पानी में ही बंद हो गई। सबसे अधिक बुरा हाल सीकरी, झाड़सेतली, बाटा चौक, सोहना रोड और अजरौंदा चौक का रहा। जहां सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। शहर में दो दिन से रुक-रुक कर बारिस हो रही है। नगर निगम ने सभी प्रमुख नालों की सफाई का दावा किया था लेकिन दो दिन की बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल दी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पूरे शहर में करीब 33.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।फरीदाबाद में 14 एमएम, तिगांव में 40, बल्लभगढ़ में 42, दयालपुर में 46, मोहना में 45, बड़खल में 36, धौज में 15 और गोंछी में 31 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। ओवरऑल जिले में 33.6 एमएम बारिश हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZU1sKF

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें